Jabalpur News: सावधान... दो दिन इन क्षेत्रों में जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
ललपुर जल प्रदाय योजनांतर्गत कुली हिल टैंक को भरने वाली क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को बदला जाना है। इस कारण 2 सितंबर की शाम तथा 3 सितंबर की सुबह कुली हिल, सिद्ध बाबा टैंक और चांदमारी टैंक से होने वाली जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

नगर निगम द्वारा इस संबंध में नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है। महापौर जगत बहादुर सिंह 'अन्नू', जल प्रभारी दामोदर सोनी और आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने इस कार्य के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों को होने वाली असुविधा पर खेद व्यक्त किया है।

अधिकारियों का कहना है कि पाइपलाइन बदलने का कार्य पूरा होते ही जलापूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post