दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रेप और छेड़छाड़ को लेकर कड़े कानून बनाए गए हैं। बावजूद इसके ऐसी घटना कम होने के बजाए और बढ़ता ही जा रहा है। लगातार दरिंदे नाबालिग व युवतियों को हवस का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर से सामने आया है। जहां एक 9वीं की छात्रा से रेप किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना गढ़ा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, इंस्टाग्राम पर अमित पटेल नाम के आरोपी से छात्रा की पहचान हुई थी। जिसके बाद आरोपी और छात्रा के बीच बात होने लगी। इसी दौरान आरोपी ने कॉल रिकॉर्ड कर लिया और फिर युवती को रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर शहर की एक लॉज में ले जाकर दुष्कर्म किया।
घटना के बाद पीड़ित छात्रा ने अपनी मां को आपबीती सुनाई। जिसके बाद पीड़िता की मां ने इसकी शिकायत गढ़ा थाना पुलिस से की। पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश कर रही है।