Jabalpur News: लोन दिलाने के नाम पर रिश्वत लेते समिति प्रबंधक और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी रंगेहाथ गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने गुरुवार को मंडला के बिंझिया चौराहा पर दबिश देकर जिला सहकारी समिति मंडला के प्रबंधक सोहेल खान और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी पवन सोनी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा।

दरअसल, मंडला जिले के घुघरी निवासी नरेंद्र कुमार मसराम ने शिकायत की थी कि उसके पिता के केसीसी खाते में 1 लाख रुपये का लोन स्वीकृत और जमा हो चुका था, लेकिन इसके बावजूद समिति प्रबंधक सोहेल खान ने लोन पास करने और शेष कागजात पूरे करने के लिए 4 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।

शिकायत की पुष्टि होते ही लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

लोकायुक्त ने बताया कि आरोपियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन-2018) की धारा 7, 12, 13(1)(B), 13(2) तथा धारा 61(2)BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post