Jabalpur News: कांग्रेसियों ने फूंका स्मार्ट मीटर , बोले - उपभोक्ताओं की निजी जानकारी विदेश भेजी जा रही

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। स्मार्ट मीटर योजना को लेकर जबलपुर में विरोध तेज हो गया है। कांग्रेस ने इस परियोजना पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षक अभियंता कार्यालय का घेराव किया।

प्रदर्शनकारियों ने गुस्से में एक स्मार्ट मीटर को तोड़कर जलाया और चेतावनी दी कि जब तक उनके सवालों का जवाब नहीं मिलता, तब तक मीटर लगाने का काम रोकना होगा।

विधायक लखन घनघोरिया और शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने इस योजना को "अधिकारियों और ठेकेदारों की जेब भरने का साधन" बताया और बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उपभोक्ताओं की संवेदनशील जानकारी जैसे बैंक खाता, आधार और पैन कार्ड ऐसी कंपनियों को दी जा रही है जिनके निदेशक पाकिस्तान मूल के हैं। इसे उन्होंने देश की गोपनीयता और सुरक्षा के लिए सीधा खतरा करार दिया।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने बिजली विभाग से पाँच बड़े सवाल पूछे—

1. उपभोक्ताओं का निजी डेटा विदेश क्यों भेजा गया?

2. क्या जनता की सुरक्षा के साथ समझौता किया गया है?

3. बिना DPIIT प्रमाणपत्र के ठेका क्यों दिया गया?

4. पाकिस्तानी संबंधों वाली कंपनियों को जिम्मेदारी क्यों सौंपी गई?

5. क्या यह राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं है?

कांग्रेस ने कहा है कि यदि ठोस जवाब नहीं मिला, तो आंदोलन और उग्र होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post