Jabalpur News: 60 से अधिक गोवंश से भरा कंटेनर जब्त, 11 की मौत – चालक फरार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रीवा-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-35) पर गुरुवार को बरगी पुलिस ने गोवंश से भरा एक बड़ा कंटेनर पकड़ लिया। इसमें 60 से अधिक गोवंश ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे, जिनमें से 11 की दम घुटने से मौत हो चुकी थी। मौके का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया।

बजरंग दल कार्यकर्ताओं को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि रीवा, कटनी और सतना इलाके से बड़ी संख्या में गोवंश नागपुर की ओर तस्करी के लिए भेजे जाते हैं। गुरुवार दोपहर तिनसी गांव के पास जैसे ही कार्यकर्ताओं ने कंटेनर देखा, उन्होंने पुलिस के साथ घेराबंदी कर उसे रोक लिया। चालक वाहन छोड़कर भाग निकला।

कंटेनर खोला तो दंग रह गए लोग

कंटेनर का गेट खोलते ही पुलिस और कार्यकर्ता हैरान रह गए। अंदर जिंदा और मृत गोवंश एक-दूसरे पर गिरे पड़े थे। ऑक्सीजन की कमी और क्रूरता भरे हालात के चलते 11 मवेशियों की मौत हो चुकी थी, जबकि कई गंभीर रूप से घायल पाए गए। पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जिंदा मवेशियों का इलाज शुरू किया।

पुलिस की जांच जारी

एएसपी अंजना तिवारी ने बताया कि पुलिस ने कंटेनर (नंबर TS 08 1829) जब्त कर लिया है, जो संभवत: फर्जी नंबर हो सकता है। पुलिस यह जांच कर रही है कि कंटेनर कहां से भरा गया और कहां ले जाया जा रहा था। फिलहाल ट्रक मालिक और अज्ञात चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post