Jabalpur News: पत्रकार पर जानलेवा हमला, पुलिस ने दो आरोपी किए गिरफ्तार, तीन फरार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र के पिसनहारी मढिय़ा पेट्रोल पंप के पास गत दिवस एक पत्रकार पर चार कार सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में मोनू पिता राजू खटीक, 20 वर्षीय, जो धनवंतरी नगर मेडिकल स्टोर में कार्यरत है, और राज उपाध्याय, 22 वर्षीय, गढ़ा अस्पताल के सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

वहीं, इस मामले में मुख्य आरोपी अस्पताल संचालक अमित खरे, तरूण और यशवंत अभी भी फरार हैं। पुलिस इनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post