दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना मदनमहल क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर प्राणघातक हमला किया गया। घायल मोनू उर्फ मान्या ठाकुर (18 वर्ष, ग्राम पीपरटोला, घंसौर जिला सिवनी) को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मोनू ने बताया कि वह मेडिकल कैंटीन में काम करता है और अपने साथियों शमी दुबे, प्रिंस केवट और अनिल के साथ घूमने के लिए घर से निकला था।
गढ़ा फाटक से यादव कालोनी के पास भूत नगरी देखने के लिए जसलीन डेयरी के सामने रुकने पर लकी मरावी वहां आया और 7-8 महीने पहले हुई मारपीट का बदला लेने की धमकी देते हुए गालियां देने लगा। मोनू ने विरोध किया तो लकी के साथी रोहित पटैल और प्रिंस पटैल ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान लकी ने चाकू से हमला कर मोनू के पेट में चोट पहुंचाई। घटना में मोनू के साथी बीच-बचाव करने पर लकी और उसके साथियों ने जान से मारने की धमकी दी और वहां से फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 296, 109, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।