Jabalpur News: काम पर जाने के लिए टोकते थे पिता, बेटे ने उत्तर दिया मौत के घाट, वृद्ध की हत्या का 24 घंटे में हुआ खुलासा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना माढ़ोताल अंतर्गत हुई वृद्ध की अंधी हत्या का पुलिस ने महज़ 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतक के ही बेटे को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी, उस्तरा और खून से सने कपड़े जब्त किए हैं।

12 सितंबर 2025 को मदर टेरेसा नगर स्थित एक मकान से तेज बदबू आने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पड़ोसी राजू यादव ने बताया कि वहां 82 वर्षीय अजीत सिंह अपने बेटे अमरजीत सिंह (45) के साथ रहते थे। दरवाजा तोड़कर देखने पर अजीत सिंह मृत पाए गए। उनके गले पर धारदार हथियार से वार और सिर पर चोट के निशान थे। पास में खून लगी हथौड़ी भी मिली। पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

बेटे ने ही की थी हत्या

एसपी सम्पत उपाध्याय के निर्देशन पर गठित टीम ने आरोपी बेटे अमरजीत सिंह को रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने पिता की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि उसके पिता बार-बार काम पर जाने के लिए टोकते थे, जबकि उसे काम करना पसंद नहीं था। इसी बात से नाराज़ होकर उसने 11 सितंबर को हथौड़ी से सिर पर वार किया और उस्तरे से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद वह कटनी और मैहर होकर वापस जबलपुर लौटा।

निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त उस्तरा बरामद

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त उस्तरा, खून से सने कपड़े और हथौड़ी जब्त कर ली। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

इस blind murder case का खुलासा करने में थाना प्रभारी माढ़ोताल नीलेश दोहरे, उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, उप निरीक्षक गनपत मर्सकोले, एएसआई विजय शुक्ला, आरक्षक निकेश, सचिन मेहरा, पुष्पराज जाट और बालकराम की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post