दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शनिवार रात शहर और देहात क्षेत्र में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जबलपुर पुलिस ने व्यापक कांबिंग गश्त अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई ने कई सालों से फरार चल रहे अपराधियों पर नकेल कस दी है।
शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 9 बजे से 2 बजे तक चले इस ऑपरेशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों और नगर पुलिस अधीक्षकों की देखरेख में सभी थानों की पुलिस टीमें शामिल रहीं। इस दौरान कुल 284 वारंट तामील किए गए, जिनमें 116 गैर-म्यादी, 101 गिरफ्तारी और 67 जमानती वारंट शामिल थे। इनमें से कई अपराधी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर थे।
पुलिस ने अभियान के दौरान 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो अवैध शराब का कारोबार कर रहे थे। उनके पास से 96 लीटर कच्ची और 315 पाव देशी शराब जब्त की गई। साथ ही, अवैध हथियार लेकर घूम रहे 4 आरोपी पकड़े गए, जिनके पास से 3 चाकू और 1 बका बरामद हुआ।एसपी सम्पत उपाध्याय ने बताया कि इस कार्रवाई से जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि फरार अपराधियों को पकड़ना बेहद जरूरी था और आगे भी इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे।
पुलिस ने शहर के सक्रिय गुंडों और बदमाशों की जांच की। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मुसाफिरखानों में संदिग्ध लोगों और वाहनों की तलाशी ली गई।
Tags
jabalpur

.jpeg)
