दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना लार्डगंज क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने मजदूरी कर लौटे एक युवक से 50 हजार रुपये लूट लिए। राजकुमार पटैल (48 वर्ष), निवासी कछपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शाम करीब 7:30 बजे उसका बड़ा भाई राजेश पटैल निर्माणाधीन समदड़िया बिल्डिंग से मजदूरी कर घर लौटा और शिव मंदिर कछपुरा में बैठा था। तभी यश तिवारी और मुक्कू उर्फ मुकेश पटैल मोटरसाइकिल से पहुँचे।
यश तिवारी ने कट्टा और मुक्कू पटैल ने चाकू अड़ाकर राजेश से पैसों की मांग की। राजेश ने पैसे देने से मना किया तो आरोपियों ने उसकी पैंट की गुप्त जेब से जबरन 50 हजार रुपये नकद निकाल लिए और मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 309 (4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
