Jabalpur News: संस्कारधानी की सुरभि सूकरेल ने बढ़ाया शहर का मान, एमपीपीएससी 2024 में 33वीं रैंक, बनीं सहायक संचालक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मेहनत और लगन अगर सच्चे मन से की जाए तो सफलता निश्चित मिलती है। इसका जीता-जागता उदाहरण पेश किया है जबलपुर के हनुमानताल थाना में पदस्थ एएसआई विनोद कुमार सूकरेल की बेटी सुरभि सूकरेल ने।

एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा में सुरभि ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 33वीं रैंक हासिल की है और उन्हें वित्त विभाग में सहायक संचालक (Assistant Director) के पद पर नियुक्ति मिली है।

शनिवार को सुरभि जबलपुर लौटीं तो रेलवे स्टेशन पर परिजनों, दोस्तों और शुभचिंतकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। फूल-मालाओं से लदी सुरभि के चेहरे पर सफलता की चमक और परिवार की आंखों में गर्व की खुशी साफ झलक रही थी।

सुरभि ने अपनी सफलता का श्रेय निरंतर मेहनत और माता-पिता के आशीर्वाद को दिया। उन्होंने कहा – “यदि प्रयास पूरे मन से किए जाएं तो सफलता निश्चित ही कदम चूमती है। मैं सफल हो सकती हूं तो हर प्रयास करने वाला इंसान सफल हो सकता है।”

वहीं, पिता एएसआई विनोद सूकरेल ने कहा कि उनकी बेटी की यह उपलब्धि केवल परिवार ही नहीं बल्कि पूरे जबलपुर के लिए गर्व की बात है। सुरभि ने अपने परिश्रम और लगन से न केवल माता-पिता का नाम रोशन किया है, बल्कि शहर का गौरव भी बढ़ाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post