Jabalpur News: जुए के फड़ पर छापा, 8 जुआड़ी गिरफ्तार, 41 हजार 200 रुपये जप्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना केण्ट पुलिस टीम ने मोतीलाल नेहरू अस्पताल कम्पाउंड, आम गैलरी सदर में जुआ खेलते हुए 8 जुआड़ियों को रंगे हाथ पकड़कर 41,200 रुपये जब्त किए। पकड़े गए जुआड़ियों में कुख्यात सावन जाट सहित अन्य शामिल हैं।

थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र पटले ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर कुछ जुआड़ी ताश पत्तों पर रुपए की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी और जुआ खेलते हुए सभी को पकड़ा।

पकड़े गए जुआड़ियों में पुरुषोत्तम केवट (गंगासागर एकता चौक गढ़ा), नीलेश पोहानी (रानीताल यादव कालोनी लार्डगंज), सिंकदर अहमद अंसारी (अहमद नगर गोहलपुर), गोपाल प्रसाद (कांचघर झामनदास चौक घमापुर), चंदन अहिरवार (नई बस्ती झंडा चौक ग्वारीघाट), सावन जाट (ओमदुर्गा साई मंदिर बेलबाग), नितिन पटैल (प्रोफेसर कालोनी, दुर्गा मंदिर के पास माढ़ोताल), अमन सोनकर (घमापुर चौक खटीक मोहल्ला बेलबाग) शामिल हैं।

जुआड़ियों के पास से ताश के पत्ते और नगद राशि जब्त की गई और उनके खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया कुख्यात जुआड़ी सावन जाट अपराधी प्रवृत्ति का है और उसके विरुद्ध जुआ एक्ट व मारपीट के डेढ़ दर्जन से अधिक अपराध पहले ही पंजीबद्ध हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post