Jabalpur Breaking News: पुलिस ने खितौला बैंक डकैती के 4 कुख्यात डकैतों को बिहार और झारखंड से किया गिरफ्तार, 50 लाख रुपए मूल्य का सोना और उपकरण जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। 11 अगस्त 2025 को जबलपुर के सिहोरा उपसंभाग के खितौला थाना क्षेत्र में ESAF Small Finance Bank में हुई गोल्ड डकैती के मुख्य आरोपी जहांगीर आलम अंसारी, गोलू पासवान और उनके साथियों को जबलपुर पुलिस की टीम ने बिहार और झारखंड से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लगभग 50 लाख रुपए मूल्य का सोना, नगद, पिस्टल, जिंदा कारतूस, सोना गलाने वाला गैस कटर, औजार और जमीन से जुड़े दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

इस गंभीर मामले की जांच जबलपुर क्राइम ब्रांच, जिला पुलिस एवं एसटीएफ बिहार के सहयोग से लगातार की जा रही थी। आरोपियों की तलाश के लिए बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में कई छापेमारी की गई।

गिरफ्तार आरोपियों में जहांगीर आलम अंसारी (48 वर्ष, ग्राम कोलुबार, थाना डुमरिया, गया, बिहार), गोलू उर्फ रविकांत पासवान (24 वर्ष, ग्राम बेलखेड़ा, थाना आमस, गया, बिहार),  उमेश पासवान (21 वर्ष, ग्राम पांडेयपुरा, थाना हंटरगंज, गया, बिहार) और हरिप्रसाद सोनी (52 वर्ष, शेरघाटी, झारखंड) शामिल हैं।

थाना प्रभारी और क्राइम ब्रांच की टीम ने बताया कि ये सभी आरोपी पूर्व से ही कई लूट और डकैती जैसे अपराधों में फरार चल रहे थे। विशेष रूप से पकड़ा गया जहांगीर आलम अंसारी और गोलू पासवान कुख्यात अपराधी हैं और कई अपराधों के मामले उनके खिलाफ पहले से पंजीकृत हैं।

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि बैंक डकैती में शामिल शेष दो फरार आरोपियों और गलाए गए सोने की तलाश अभी भी जारी है। इसके लिए बिहार में टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। गिरफ्तार आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, श्री प्रमोद वर्मा द्वारा पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

इस सफलता में प्रमुख भूमिका निभाने वालों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक क्राइम उदय मान, अंजुल अयांक मिश्रा, आदित्य सिंघारिया (मा.पु.से.), एसडीपीओ सिहोरा, निरीक्षक शैलेश मिश्रा, थाना प्रभारी खितौला अर्चना जाट, उपनिरीक्षक दिनेश गौतम, रजनीश मिश्रा, चंद्रकांत झा, एएसआई संतोष पांडेय, कैलाश मिश्रा, प्रशांत सोलंकी, मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक आनंद तिवारी और अन्य आरक्षक एवं पुलिसकर्मी शामिल रहे।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 400 ग्राम सोना, एक होंडा कंपनी की मोटरसाइकिल (2 लाख रुपए मूल्य), पिस्टल, जिंदा कारतूस, गैस कटर और अन्य औजार जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से अब और पूछताछ की जा रही है ताकि बैंक डकैती की पूरी गुत्थी सुलझाई जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post