Jabalpur News: हिरन नदी में ट्रैक्टर पलटने से कोटवार की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मझगवां थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। भंडरा ग्राम में पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे महगवां कोटवार गोलू उर्फ गोवर्धन का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर हिरन नदी में पलट गया। हादसे में गोलू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना महगवां और भंडरा के बीच सतधारा घाट पुलिया के पास की बताई जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोलू स्वयं ट्रैक्टर चला रहा था और पुलिया पार करते समय वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया, जिससे वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही जान चली गई।

प्रतापपुर में घर में घुसा हाइवा

इधर, मंगलवार सुबह प्रतापपुर में एक और हादसा हुआ। मेगनीज लोड कर प्रतापपुर की ओर आ रहा एक हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने फागूराम काछी के घर में जा घुसा। इस घटना में घर में बंधी एक गाय की मौत हो गई, जबकि मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

सूचना मिलते ही मझगवां थाना प्रभारी हरदयाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हाइवा चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post