दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के पॉश इलाके सिविल लाइन में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात दो नकाबपोश बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक घर को निशाना बनाया और पेट्रोल बम फेंककर मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना आसपास लगे CCTV कैमरों और एक मोबाइल फोन में लाइव कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
आधी रात को मोटरसाइकिल से पहुंचे बदमाश
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना करीब रात 12 बजे की है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो नकाबपोश युवक बाइक से पहुंचे। एक युवक ने पहले घर के गेट का जायजा लिया, जबकि दूसरा अपने पास रखा पेट्रोल बम निकालता है। उसने उसे आग लगाई और पलक झपकते ही घर के गेट पर फेंक दिया।
धमाके से दहशत, गेट पर उठीं लपटें
जैसे ही पेट्रोल बम गेट पर गिरा, जोरदार धमाका हुआ और गेट आग की लपटों से घिर गया। कुछ देर के लिए इलाका आग की रोशनी से जगमगा उठा। वारदात के बाद दोनों आरोपी बाइक दौड़ाकर फरार हो गए। अचानक धमाके और लपटों से आसपास के लोग दहशत में आ गए। कई लोग घरों से बाहर निकल आए और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, तलाश शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आग पर काबू पाया और मौके से सबूत जुटाए। CCTV फुटेज की मदद से दोनों आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।
