Gwalior News: पति ने पत्नी को गोलियों से भूना

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां अरविंद परिहार ने अपनी पत्नी नंदिनी केवट को 315 बोर के कट्टे से पांच गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के दौरान आरोपी ने फेसबुक लाइव कर पूरी वारदात का प्रसारण किया।

आरोपी ने लाइव वीडियो में कहा कि नंदिनी ने अपने बॉयफ्रेंड अंकुश पाठक और कल्लू के कहने पर उस पर झूठा केस दर्ज कराया था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टियर गैस का इस्तेमाल करना पड़ा, क्योंकि कार्बाइन फायर कामयाब नहीं हुई।

नंदिनी के पिता ने शव लेने से इनकार किया, जबकि ससुराल वाले भी शव लेने के लिए तैयार नहीं हुए। घटना के समय नंदिनी अपने दो बॉयफ्रेंड्स अंकुश और कल्लू के साथ थी। आरोप है कि आरोपी ने रास्ता रोककर नंदिनी पर कट्टा अड़ा दिया और दोनों बॉयफ्रेंड्स भाग गए।

नंदिनी का अतीत भी विवादित रहा है। 2017 में उसने अपने चौथे प्रेमी के साथ मिलकर बॉयफ्रेंड की हत्या की थी और इस मामले में करीब 4 साल 6 महीने जेल में रह चुकी है। इसके बाद ग्वालियर में आकर उसने पार्लर खोला और अरविंद परिहार से शादी की।

अरविंद और नंदिनी के बीच लगातार विवाद होते रहे। नंदिनी ने पहले भी हत्या के प्रयास समेत कई मामले दर्ज कराए थे, जिनमें अरविंद को जमानत मिल गई थी। घटना के समय पुलिस और आम लोग मौके पर मौजूद थे, जिससे करीब 30 मिनट तक दहशत का माहौल रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी ने नंदिनी का चेहरा गोलियों से भून दिया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को काबू में किया और उसे हिरासत में लिया। नंदिनी पहले ही अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस से मदद मांग चुकी थी, लेकिन सुरक्षा पर्याप्त नहीं दी गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post