Breaking News: पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने ट्रम्प का दावा खारिज किया, बोले- भारत ने कभी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली (एजेंसी)। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दावे को खारिज कर दिया है। कतर में अल-जजीरा को दिए इंटरव्यू में डार ने कहा कि भारत ने हमेशा साफ किया है कि दोनों देशों के बीच किसी भी मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार नहीं होगी।

डार ने कहा कि पाकिस्तान बातचीत के लिए हमेशा तैयार है, लेकिन इसके लिए दोनों पक्षों की सहमति जरूरी है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अमेरिका ने मई में भारत-पाकिस्तान वार्ता के लिए तटस्थ स्थान का सुझाव दिया था, लेकिन जुलाई में भारत ने इस पर साफ इनकार कर दिया।

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इशाक डार के बयान को साझा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला और कहा कि पाकिस्तान ने खुद मान लिया है कि किसी तीसरे देश ने सीजफायर में भूमिका नहीं निभाई। इसलिए झूठ फैलाना और पाकिस्तान का दुष्प्रचार दोहराना बंद करें।

गौरतलब है कि 7 मई को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच 4 दिन तक संघर्ष चला और 10 मई को ट्रम्प ने सीजफायर की घोषणा का क्रेडिट लिया। ट्रम्प अब तक 30 से ज्यादा बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने दोनों देशों के बीच युद्धविराम कराया, जबकि भारत का कहना है कि यह समझौता आपसी बातचीत से हुआ था और किसी तीसरे पक्ष की इसमें कोई भूमिका नहीं रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post