Gwalior News: ऑटो की टक्कर से घायल स्कूटी सवार की मौत, 10 दिन चला इलाज

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। शहर में 6 सितंबर को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार की सोमवार देर रात मौत हो गई। हॉकी स्टेडियम के पास तानसेन नगर रोड पर हुए इस हादसे में तेज रफ्तार ऑटो ने स्कूटी सवार को टक्कर मारी थी और उसे कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गया था।

मृतक की पहचान 40 वर्षीय अज्जू खान के रूप में हुई है, जो कंपू के निंबालकर की गोठ स्थित अंधा महाराज मंदिर के पास रहते थे। हादसे की रात वह किसी काम से हजीरा की ओर जा रहे थे। पीछे से आया तेज रफ्तार ऑटो सीधे उनकी स्कूटी से टकराया, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और ऑटो उन्हें स्कूटी सहित घसीटता हुआ आगे निकल गया।

घटना के समय पीछे से आ रहे परिजनों ने गंभीर हालत में अज्जू को तुरंत जेएएच ट्रॉमा सेंटर पहुँचाया। डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर इलाज शुरू किया, लेकिन लगातार 10 दिन जीवन और मौत से जूझने के बाद सोमवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया।

अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को निगरानी में लिया और मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया।

हादसे के बाद से ही ऑटो चालक फरार है। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। 

पड़ाव थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने बताया कि एक ऑटो ने स्कूटी सवार को टक्कर मारी थी। घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा था, लेकिन सोमवार रात उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और फिलहाल फरार ऑटो चालक की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post