Bihar Election News: बिहार अधिकार यात्रा’ पहुंची नालंदा, तेजस्वी बोले- नीतीश हाईजैक हैं, दो गुजराती सरकार चला रहे, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया पलटवार

दैनिक सांध्य बन्धु नालंदा (एजेंसी)। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ नालंदा पहुंची, जहां इस्लामपुर के खानकाह हाई स्कूल मैदान में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बीजेपी ने हाईजैक कर लिया है और अब बिहार की सरकार दो गुजराती दिल्ली से चला रहे हैं। तेजस्वी ने तंज कसा कि कभी नीतीश कुमार मोदी जी की थाली छीन लिया करते थे, लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि उन्हें उनके पैर छूने पड़ रहे हैं।

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार नकलची है। उन्होंने कहा कि जो योजना वह कहते हैं, वही सरकार कॉपी करके लागू कर देती है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि चुनाव के बाद वह नीतीश कुमार को हटाना चाहती है।

जनसभा में तेजस्वी ने वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनी तो भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त बिहार बनेगा। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही घुसपैठियों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि यह सिर्फ चुनावी मुद्दा है, असल में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

तेजस्वी की यात्रा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया। उन्होंने तंज कसा कि तेजस्वी पूरे परिवार को साथ लेकर यात्रा करें और लालू यादव को दिखाएं कि असली विकास किसे कहते हैं। गिरिराज ने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जोड़ी ने बिहार में सड़क और बिजली जैसी सुविधाएं देकर विकास को नई दिशा दी है।

तेजस्वी की यह ‘बिहार अधिकार यात्रा’ 16 सितंबर से शुरू हुई है और 20 सितंबर को वैशाली में खत्म होगी। पांच दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 11 जिलों से होकर गुजरेगी, जिसमें बेरोजगारी, महंगाई, किसानों-मजदूरों के सम्मान और महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों को केंद्र में रखा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post