Jabalpur News: थाना मझौली पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदात का किया खुलासा, 45 क्विंटल मूंग सहित दो आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना मझौली अंतर्गत ग्राम रानीताल स्थित मेसर्स सियाराम वेयर हाउस से मूंग चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चुराई गई 45 क्विंटल मूंग, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये है, बरामद की है।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संतोष यादव (26 वर्ष), निवासी नर्मदा नगर गोहलपुर तथा नितिन कोरी उर्फ पंडित (21 वर्ष), निवासी अमखेरा तालाब अधारताल के रूप में की है। जांच में सामने आया कि आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ पिकअप वाहन और इनोवा कार की मदद से वेयर हाउस से मूंग की बोरियां चोरी कर गुर्दा बाईपास क्षेत्र में छिपाकर रखते थे और धीरे-धीरे बेचते थे।

बताया गया कि इस प्रकरण में शामिल कुछ आरोपी पहले से ही थाना कटंगी क्षेत्र में गैस सिलेंडर चोरी के मामले में जेल में बंद हैं, जबकि शेष फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

चोरी की इस वारदात का पर्दाफाश करने और चुराई गई मूंग बरामद करने में एसडीओपी सिहोरा आदित्य सिंघारिया (भा.पु.से.), थाना मझौली के उप निरीक्षक अमित मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक महेंद्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक रामजी पांडे, अमित शुक्ला, दर्शेंद्र दीक्षित, हेमंत शर्मा और रोहित जैन की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post