दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बिलहरी क्षेत्र में नगर निगम की लापरवाही एक सड़क हादसे की वजह बन गई। सड़क पर लगातार बह रहे पानी के कारण तीन युवक स्कूटी समेत फिसलकर घायल हो गए। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, बिलहरी में पाइन का पंप लगा हुआ है, जिससे पिछले दस दिनों से लगातार पानी बह रहा था। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम और स्थानीय पार्षद से कई बार की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी लापरवाही के चलते सोमवार को स्कूटी पर सवार तीन युवक सड़क पर फिसल गए और घायल हो गए।
गनीमत रही कि स्कूटी की रफ्तार धीमी थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के ठीक पीछे से आ रहा ट्रक भी समय रहते रुक गया, जिससे जानमाल की बड़ी हानि टल गई।ये भी पढ़ें : लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश, सामने आए जबलपुर-दमोह-शाजापुर के पीड़ित
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम की उदासीनता और पार्षद की अनदेखी से कभी भी बड़ी जनहानि हो सकती है।
Tags
jabalpur

.jpeg)