Jabalpur News: घरेलू विवाद के चलते 32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर दी जान

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गांधी चौक स्थित विश्वकर्मा मोहल्ले में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक 32 वर्षीय युवक ने घरेलू विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, मृतक इंदर केवट (32) ठेकेदारी का काम करता था। परिवार में पत्नी, दो छोटे बच्चे और मां रहती हैं। सोमवार सुबह इंदर का पत्नी और मां से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद वह घर से बाहर चला गया और देर रात शराब पीकर बिना खाना खाए सो गया।

यह भी पढ़े: लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश, सामने आए जबलपुर-दमोह-शाजापुर के पीड़ित

करीब 2 बजे इंदर ने घर में सीलिंग के हुक से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह जब परिजनों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पंचनामा कार्रवाई के बाद मेडिकल कॉलेज भेजा।

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post