Jabalpur News: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में हंगामा, कुलगुरु और कुलसचिव को निकाला गया बाहर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में मंगलवार को नौवें दिन भी शैक्षणेत्तर कर्मचारियों की हड़ताल उग्र रूप लेती दिखी। मांगों को लेकर आक्रोशित कर्मचारियों ने अचानक आडिट विभाग में घुसकर नारेबाजी शुरू कर दी। उस समय कुलगुरु प्रो. राजेश वर्मा और कुलसचिव बैठक कर रहे थे। माहौल बिगड़ता देख कुछ कर्मचारियों ने आगे आकर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला।

तनातनी यहीं खत्म नहीं हुई। आक्रोशित कर्मचारी कुलगुरु कार्यालय तक पीछे-पीछे नारेबाजी करते पहुंच गए। इस दौरान कई कर्मचारी अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन करते दिखाई दिए। पूरे घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें : लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश, सामने आए जबलपुर-दमोह-शाजापुर के पीड़ित

शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का आरोप है कि श्रमसाध्य भत्ता केवल कर्मचारियों के एक वर्ग को दिया जा रहा है, जबकि अन्य कर्मचारियों को इससे वंचित रखा गया है। इसे लेकर लगातार विरोध जताया जा रहा है।

छात्रों की बढ़ी परेशानी

लगातार जारी हड़ताल से विश्वविद्यालय का शैक्षणिक माहौल प्रभावित हो रहा है। मंगलवार को भी बाहरी जिलों से आए कई छात्र-छात्राओं को कामकाज ठप होने के चलते मायूस होकर लौटना पड़ा।

संगठन का ऐलान

संघ ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक कर्मचारियों और पेंशनर्स की जायज मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post