Jabalpur News: दुर्गा विसर्जन में पत्थर रखने की अपील पर बवाल, अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के महामंत्री का विवादित बयान

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री कन्हैया तिवारी का एक विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने दुर्गोत्सव समितियों से अपील की है कि विसर्जन जुलूस के दौरान बोरे भरकर पत्थर साथ रखें और यदि कोई जुलूस पर पत्थर फेंके तो जवाब में पत्थरों की बौछार कर दें।

शनिवार को प्रेसवार्ता में कन्हैया तिवारी ने कहा कि “हिंदू तभी सुरक्षित रहेगा, जब तक शस्त्र पूजा करेगा।” उन्होंने सभी दुर्गोत्सव समितियों से नवरात्रि में शस्त्र पूजन करने का भी आह्वान किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि “आई लव मोहम्मद” पोस्टर्स के पीछे एक टूलकिट काम कर रही है, जिसके जरिए हिंदुओं को डराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके जवाब में “आई लव श्रीराम” पोस्टर्स भी लगाए गए।

भोपाल के बाद अब जबलपुर में भी धार्मिक पोस्टरबाजी देखने को मिली है, लेकिन तिवारी का यह बयान माहौल को और अधिक विवादित बना सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post