दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले अथवा गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करने वालों को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
ओमती थाना क्षेत्र के अपराध क्रमांक 381/25 धारा 294, 384, 386, 394, 34, 506 भादवि के तहत फरार चल रहे आरोपी मोह. अहफाज पिता मोह. हयात और मोह. अयाज पिता मोह. हयात, दोनों निवासी मशीन वाले बाबा के पास थाना ओमती पर प्रत्येक 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि इन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में मददगार सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा और उन्हें नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
Tags
jabalpur
