Jabalpur News: गोंडवाना एक्सप्रेस में हंगामा, सीट को लेकर महिलाओं में भिड़ंत, जमकर हुई मारपीट ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर से दिल्ली जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस (22182) के जनरल डिब्बे में रविवार शाम बड़ा हंगामा हो गया। सीट को लेकर शुरू हुआ विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि महिलाओं के बीच जमकर गाली-गलौज और मारपीट हो गई। स्थिति बिगड़ने पर पुरुष यात्री भी इसमें कूद पड़े और डिब्बे में अफरा-तफरी मच गई।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

करीब 1 मिनट 12 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें महिलाएं सीट के लिए झगड़ते हुए मारपीट करती नजर आ रही हैं। बीच-बचाव करने आए यात्रियों से भी महिलाओं की हाथापाई हुई।

यात्री ने रेल मंत्री को टैग कर उठाए सवाल

इसी ट्रेन में सफर कर रहे यात्री अमृत राजपूत ने पूरा वाकया रिकॉर्ड कर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक्स (Twitter) पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा – "जनरल डिब्बों के हालात बेहद खराब हो चुके हैं, आम जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है? रोज सीट को लेकर विवाद होते हैं, तुरंत कार्रवाई की जाए।"

आरपीएफ कर रही जांच

मामले पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि गोंडवाना एक्सप्रेस में सीट विवाद की जानकारी मिली है और वीडियो की जांच की जा रही है। अधिकांश ट्रेनों में आरपीएफ की टीम मौजूद रहती है। वीडियो किस स्थान का है, इसकी पुष्टि की जा रही है।

देखे वीडियो 👇 

Post a Comment

Previous Post Next Post