दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र में एकतरफा प्रेम के चलते 15 वर्षीय किशोरी की निर्मम हत्या करने वाले फरार ईनामी आरोपी राकेश रैकवार (22), निवासी ग्राम सकरा पाटन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना 4 अगस्त की रात लगभग 10 बजे हुई थी, जब राकेश रैकवार अपनी प्रेमिका की छोटी बहन के कमरे में कुल्हाड़ी लेकर घुसा और सिर पर 2-3 बार वार कर उसे घायल कर दिया।
थाना पाटन में पीड़ित युवती की बहन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि राकेश रैकवार ने उसकी 15 वर्षिय छोटी बहन से शादी करने की इच्छा जताई थी, लेकिन परिवार ने जातिगत भिन्नता के कारण विवाह से मना कर दिया था। इसके बाद आरोपी ने अपनी रंजिश में यह निर्मम कदम उठाया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिस पर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा और एसडीओपी पाटन लोकेश ढाबर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पाटन गोपिन्द्र सिंह राजपूत की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में राकेश रैकवार ने हत्या की पुष्टि की और घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी जप्त कर ली गई। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां उसे जेल निरुद्ध कर दिया गया।
Tags
jabalpur