दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र में 10 चोरी के वाहनों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। थाना गोरखपुर की टीम ने अमित सोनी उर्फ छोटू (34) को पकड़ने में सफलता पाई। आरोपी पर थाना ओमती में 04 और थाना ग्वारीघाट में 03 स्थायी वारंट था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाका भ्रमण के दौरान छोटीलाइन चौक के पास आरोपी को संदिग्ध स्थिति में देखा गया। पूछताछ में आरोपी ने शहर के विभिन्न स्थानों से 10 चोरी किए गए दोपहिया वाहन चोरी करना कबूल किया और उन्हें बेचने के लिए हाऊबाग रेलवे स्टेशन के खंडहर क्वार्टर में रखा था। गिरफ्तार वाहन निम्नलिखित हैं: 9 मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी, जिनकी कीमत लगभग 9 लाख रुपये आंकी गई है।