दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गौरीघाट इलाके में दिनांक 30-08-2025 को एक युवक की तम्बाकू न देने पर चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था। घटना झंडा चौक के पास पटेल भोजनालय के सामने हुई थी, जहां होटल संचालिका रत्नी बाई पटेल ने बताया कि वह अपने होटल में ग्राहकों को नाश्ता दे रही थीं। इसी दौरान जिलहरी मोड़ की ओर से एक अज्ञात युवक सड़क पर बैठ गया और कुछ ही समय में वहीं लेट गया। मृतक के दाहिने पैर से खून बह रहा था। एम्बुलेंस के पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई। मृतक की उम्र लगभग 25-26 वर्ष के बीच बताई जा रही थी।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम हेतु भेजा और मृतक की पहचान की कोशिश की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने, आसपास के लोगों से पूछताछ और मुखबिरों की मदद से पता चला कि आरोपी प्रेम बेन, आकाश चौधरी और तरूण करियार ने तम्बाकू न देने के कारण युवक पर चाकू से हमला किया।
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 सुश्री पल्लवी शुक्ला और नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एम.डी. नागोतिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ग्वारीघाट सुभाष चंद बघेल की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। टीम ने मुखबिर की सूचना पर तरूण करियार, आकाश चौधरी और प्रेम बेन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू और आरोपियों द्वारा फरार होने के लिए इस्तेमाल की गई एक्सेस स्कूटी एमपी 20 एस.एस 7281 भी जप्त की गई।