Jabalpur News: कार में पिस्टल लेकर घूम रहा था बदमाश, कार छोड़कर हुआ फरार, नाबालिग साथी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बस स्टैंड चौकी अंतर्गत पुलिस ने बीती रात एक तेज रफ्तार कार में घूम रहे शातिर बदमाश के नाबालिग साथी को पकड़ा है। पुलिस ने कार से पिस्टल भी बरामद की है।

चौकी प्रभारी जगन्नाथ यादव ने बताया कि चौकी के समीप वाहन चेकिंग चल रही थी। उसी दौरान एक कार तेज रफ्तार में आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी की स्पीड कम नहीं की। संदेह होने पर पुलिस ने कार का पीछा किया। चालक तीन पत्ती के समीप कार छोड़कर भाग गया। तलाशी के दौरान कार में नाबालिग लड़का और सीट के नीचे रखी पिस्टल मिली। पूछताछ में पता चला कि कार में बैठे व्यक्ति का नाम निक्की उर्फ नितिन ठाकुर है और पिस्टल भी उसकी ही है। कार का नंबर एमपी 20 सीजी 6119 है।

निक्की उर्फ नितिन ठाकुर पर गोराबाजार और गोहलपुर थाने में बमबाजी, मारपीट और अड़ीबाजी जैसी कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस का मानना है कि वह नाबालिग साथी के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post