Jabalpur News: पुराने विवाद के चलते दो लोगों पर चाकू से हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्र के ईसाई मोहल्ला पिपरिया में मंगलवार को पुराने विवाद के चलते दो लोगों पर चाकू से हमला किया गया। थाना खमरिया में मुकेश कोल (44) निवासी ईसाई मोहल्ला पिपरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने साथी शिवराज कोल के साथ जग्गू मोरे के घर के पास थे। तभी टंकी मोहल्ला पिपरिया निवासी राहुल गोटिया वहां आया और पुरानी बात को लेकर गालियों के साथ विवाद करने लगा। 

गालियों से इंकार करने पर राहुल ने मुकेश को नाक में मुक्का मारा और चाकू से पेट में वार कर गंभीर चोट पहुंचाई। बीच-बचाव करने वाले शिवराज कोल को भी चाकू से पेट और सिर में चोट लगी। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 296, 118(1), 109(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post