Jabalpur News: लूट और अवैध वसूली करने वाली गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, बटनदार चाकू बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लूट, अवैध वसूली और मारपीट करने वाले शातिर बदमाशों की गैंग के तीन सदस्यों को माढोताल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सर्चिंग के दौरान आरोपियों के पास से बटनदार चाकू बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया है।

माढोताल पुलिस अधीक्षक नीलेश दोहरे ने बताया कि दरिम्यानी रात सूचना पर पाटन बायपास के पास एक्टिवा पर संदिग्ध तीन लड़कों को रोककर तलाशी ली गई। जांच में फैजल अंसारी के पास बटनदार चायना चाकू मिला। पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया कि उन्होंने डेढ़ महीने पहले पाटन बायपास के पास मोबाइल लूट की थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों में फैजल अंसारी (25 वर्ष, बादल कबाड़ी के सामने, सुब्बाशाह मैदान), आजाद अंसारी (21 वर्ष, जलील होटल के सामने, बड़ा कुआ, पंचकईया) और रहीम उर्फ मुसाहिद अंसारी (19 वर्ष, जलील होटल के सामने, बड़ा कुआ, पंचकईया) शामिल हैं। तीनों आरोपियों से लूटे गए मोबाइल, बाइक और चाकू बरामद किए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post