दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस लगातार दावा करती रही है कि अपराधों पर अंकुश लगाया जा रहा है, लेकिन हकीकत इसके उलट दिखाई दे रही है। बीते 24 घंटे के भीतर शहर में दो अलग-अलग लूट की वारदातें सामने आई हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे खुलेआम हथियार लहराकर लूटपाट को अंजाम दे रहे हैं और मौके से फरार हो जा रहे हैं।
मामला-1: डिलीवरी बॉय की मोटरसाइकिल छीनकर भागे बदमाश
तिलवारा थाना क्षेत्र में ब्लिंकिट कंपनी में काम करने वाले डिलीवरी बॉय प्रशांत पटेल (20 वर्ष), निवासी समनापुर नरसिंहपुर (हाल निवासी चंदन कॉलोनी धनवंतरी नगर) के साथ वारदात हुई। प्रशांत देर रात 11:15 बजे ब्लिंकिट ऑफिस धनवंतरी नगर से सामान लेकर मोटरसाइकिल (एमपी 49 एमआर 5206) से डिलीवरी के लिए तिलवारा की ओर जा रहा था। जैसे ही वह शास्त्री नगर के आगे भैरव मंदिर के पास पहुंचा, तभी बिना नंबर की बाइक पर सवार तीन युवक उसके सामने आ गए। इनमें से एक युवक, जिसने काली शर्ट पहन रखी थी और सिर पर लाल कपड़ा बांधा था, उसने बका (चाकू जैसा हथियार) निकालकर उसकी गर्दन पर अड़ा दिया और मोबाइल व रुपए की मांग की। डर के मारे प्रशांत वहां से पीछे की ओर भाग गया। इसी दौरान बदमाश उसकी मोटरसाइकिल लेकर सगड़ा की ओर फरार हो गए। इस घटना पर पुलिस ने धारा 309(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला-2: ई-रिक्शा चालक पर हमला कर मोबाइल और पर्स छीना
दूसरी वारदात संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में हुई। ई-रिक्शा चालक प्रेम ठाकुर (35 वर्ष), निवासी हाथीताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह छोटी लाइन गोरखपुर से तीन सवारियों को घुनसौर तिराहा छोड़कर अपने घर लौट रहा था। रात करीब 11:00 से 11:15 बजे के बीच, जसूजा सिटी होटल के पास उसकी रिक्शा की बैटरी डाउन हो गई। रिक्शा को धक्का देने की कोशिश में थक जाने पर उसने वाहन होटल के पास खड़ा कर दिया। इसी दौरान अंधमुख बायपास की ओर से बिना नंबर की काली रंग की पुरानी पैशन बाइक पर सवार तीन युवक आए। उन्होंने रिक्शा के सामने बाइक अड़ा दी। एक दुबले-पतले लड़के ने प्रेम को थप्पड़ मार दिया, जबकि दूसरे ने उसके बाएं हाथ पर कटर से हमला किया। तीसरे बदमाश ने भी उसके चेहरे और हाथ पर कटर से चोट पहुंचाई।इसके बाद बदमाशों ने रिक्शा से पुराना सैमसंग मोबाइल और प्रेम के साथी जसप्रीत के पास से नोकिया मोबाइल छीन लिया। इतना ही नहीं, प्रेम का पर्स जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड और 1800 रुपये नकद थे, उसे भी लूट लिया।घटना के बाद तीनों बदमाश वहां से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में धारा 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खुलेआम वारदातों को अंजाम देकर भाग निकलते हैं बदमाश
दोनों वारदातों ने एक बार फिर शहर में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि लगातार गश्त और चेकिंग के दावे के बावजूद बदमाश कैसे खुलेआम वारदातों को अंजाम देकर भाग निकलते हैं। लगातार हो रही लूट की घटनाओं ने लोगों के मन में भय और असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है।