दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर पर हुए प्राणघातक हमले का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को पिस्टल और स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, 4 सितंबर की रात गौरेया मोहल्ला सिहोरा निवासी आशीष विश्वकर्मा उर्फ अरसू (30) अपने साथी के साथ बीयर पी रहा था। इसी दौरान बदमाश दीपक पटैल उर्फ रंगबाज पटैल स्कूटी से आया और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। बचाव के दौरान आशीष को हाथ और गर्दन समेत 5 गोलियां लगीं। गंभीर हालत में उसे पहले सिहोरा अस्पताल और फिर अनंत अस्पताल रेफर किया गया।
घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम रिमझा मोड़, मझौली रोड पर घेराबंदी कर दीपक पटैल को दबोच लिया। तलाशी में एक देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई।
पकड़े जाने पर आरोपी ने कबूल किया कि उसने पुराने पैसों के विवाद को लेकर आशीष पर 4 राउंड फायर किए और फरार हो गया था। आरोपी के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने दीपक पटैल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।