Jabalpur News: बरगी विधायक नीरज सिंह का तलवार से केक काटने का वीडियो वायरल , देखे वीडियो


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
संस्कारधानी जबलपुर में भाजपा विधायक और बाहुबली छवि वाले नेता नीरज सिंह का जन्मदिन इस बार खास अंदाज में चर्चा का विषय बन गया है। विधायक ने अपने समर्थकों के साथ जन्मदिन मनाते हुए तलवार से केक काटा और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में नीरज सिंह न केवल म्यान से तलवार निकालते और हवा में लहराते दिख रहे हैं, बल्कि उसी तलवार से केक काटते भी नजर आ रहे हैं।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भाजपा तिलवारा मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला ने स्वयं सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद यह वीडियो फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैल गया। अब इस वीडियो को लेकर जबलपुर की राजनीति में हलचल मच गई है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं

लोग लिख रहे हैं कि यदि कोई सामान्य नागरिक सड़क पर तलवार लहराते नजर आ जाए, तो पुलिस तुरंत कार्रवाई कर उसे थाने ले जाएगी। लेकिन सत्ता पक्ष के विधायक पर प्रशासन कोई कदम उठाने की हिम्मत नहीं दिखाता। इस घटना ने आम जनता के बीच यह संदेश दे दिया है कि कानून केवल कमजोर और आम नागरिकों के लिए है, जबकि रसूखदार नेताओं पर नियम-कानून लागू नहीं होते है।

कुछ यूजर्स ने तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा – “बरगी की राजनीति तलवार वाली है, और समर्थक इसी पर गर्व करते हैं।

राजनीतिक एंगल की चर्चा

चूंकि वीडियो को खुद भाजपा नेताओं ने शेयर किया है, इसलिए अब यह चर्चा भी तेज हो गई है कि कहीं इसके पीछे कोई राजनीतिक एंगल तो नहीं है। माना जा रहा है कि पार्टी के भीतर ही गुटबाजी के चलते विधायक को घेरने के लिए यह वीडियो वायरल किया गया हो सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post