सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं
लोग लिख रहे हैं कि यदि कोई सामान्य नागरिक सड़क पर तलवार लहराते नजर आ जाए, तो पुलिस तुरंत कार्रवाई कर उसे थाने ले जाएगी। लेकिन सत्ता पक्ष के विधायक पर प्रशासन कोई कदम उठाने की हिम्मत नहीं दिखाता। इस घटना ने आम जनता के बीच यह संदेश दे दिया है कि कानून केवल कमजोर और आम नागरिकों के लिए है, जबकि रसूखदार नेताओं पर नियम-कानून लागू नहीं होते है।
कुछ यूजर्स ने तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा – “बरगी की राजनीति तलवार वाली है, और समर्थक इसी पर गर्व करते हैं।राजनीतिक एंगल की चर्चा
चूंकि वीडियो को खुद भाजपा नेताओं ने शेयर किया है, इसलिए अब यह चर्चा भी तेज हो गई है कि कहीं इसके पीछे कोई राजनीतिक एंगल तो नहीं है। माना जा रहा है कि पार्टी के भीतर ही गुटबाजी के चलते विधायक को घेरने के लिए यह वीडियो वायरल किया गया हो सकता है।