दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना ग्वारीघाट की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को फायरआर्म्स के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1 पिस्टल, 2 मैगजीन और 1 कारतूस जप्त किया गया है।
थाना प्रभारी सुभाषचंद बघेल ने बताया कि बीती रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति सिद्धघाट के नीचे फायरआर्म्स लेकर घूम रहे हैं। सूचना पर टीम ने बताई गई जगह पर दबिश दी, जहाँ आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
आरोपियों की पहचान स्वप्निल सिंह परिहार उर्फ अंशुल (31 वर्ष, पटैल नगर, इंद्रलोक कालोनी, महाराजपुर अधारताल) और अमन ठाकुर (26 वर्ष, छोटा साई मंदिर, जवाहर नगर अधारताल) के रूप में हुई। तलाशी में अमन ठाकुर के कमर में पिस्टल और स्वप्निल सिंह के पास एक मैगजीन मिली, जिसमें एक कारतूस पाया गया।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की और पूछताछ जारी है कि ये हथियार कहां से और कैसे प्राप्त हुए। उल्लेखनीय है कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में 3-3 आपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं।
