Jabalpur News: स्ट्रीट डॉग्स के दो पिल्लों की बेरहमी से हत्या, CCTV में कैद हुई घटना ; देखे वीडियो


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
जबलपुर के जागृति नगर क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने दो स्ट्रीट डॉग्स के पिल्लों को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद शहर के डॉग लवर्स में भारी आक्रोश है।

भौंकने पर किया हमला

मिली जानकारी के अनुसार, घटना 4 अक्टूबर की रात करीब डेढ़ बजे की है। आरोपी गुठठल चक्रवर्ती ने घर के बाहर भौंक रहे पिल्लों से परेशान होकर गेट खोलते ही उन पर लाठियों से हमला कर दिया। उसने पहले एक पिल्ले की हत्या की, फिर दूसरे पिल्ले पर भी तब तक हमला किया जब तक उसकी जान नहीं चली गई।

डॉग्स लवर्स ने की पुलिस में शिकायत

रविवार को बड़ी संख्या में डॉग्स लवर्स गोहलपुर थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पुलिस को शिकायत पत्र सौंपा और चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उच्च अधिकारियों तक शिकायत करेंगे। डॉग्स लवर्स का कहना है कि कानून के तहत किसी जानवर की हत्या पर पांच साल तक की सजा का प्रावधान है।

मेनका गांधी को भेजा गया वीडियो

घटना का वीडियो और विवरण पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को भी भेजा गया है, ताकि मामले को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जा सके। डॉग्स लवर्स का कहना है कि शहर में पहले भी स्ट्रीट डॉग्स के साथ हिंसा की घटनाएं होती रही हैं, इसलिए दोषियों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

गोहलपुर पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post