दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना चरगवां की टीम ने दो युवकों को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी मोतीलाल मरावी (25 वर्ष) और मुकेश मरावी (35 वर्ष), दोनों निवासी दियाखेड़ा बरगी, अवैध रूप से शराब का परिवहन कर बेचने के लिए कुलोन से बढ़ैयाखेड़ा तिराहे की ओर जा रहे थे।
थाना प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक प्यासी ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिलने पर टीम ने कुलोन रोड पर घेराबंदी कर मोटरसाइकिल को रोका। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल पर रस्सी से बंधे चार प्लास्टिक के कुप्पों में लगभग 60 लीटर कच्ची शराब मिली।
आरोपीयों के कब्जे से शराब और मोटरसाइकिल (Honda Shine, क्रमांक MP 20 ZS 7585) को जप्त किया गया। दोनों के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
