Jabalpur News: बड़ा पत्थर चौपाटी में युवक पर चाकू से हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी में राजकुमार कुशवाहा (63 वर्ष), निवासी शंकर नगर बड़ा पत्थर, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके बेटे निशांत कुशवाहा एवं प्रशांत कुशवाहा की दुकान बड़ा पत्थर चौपाटी में समोसा और आलू बंडा की है। बीती रात लगभग 8:30 बजे प्रशांत ने फोन कर बताया कि बादल सोनकर और राजीव वर्मा ने निशांत पर हमला किया। पिता मौके पर पहुंचे तो देखा कि निशांत जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था। 

निशांत ने बताया कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करते हुए चाकू से पेट और दाहिने पैर की जांघ में दो चोटें पहुंचाईं और मौके से फरार हो गए। निशांत को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट पर धारा 109, 296, 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post