Jabalpur News: खेरमाई मंदिर के पास जुआ खेलते 6 जुआड़ी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भेड़ाघाट थाना पुलिस ने जुआ के फड़ पर दबिश देते हुए छह जुआड़ियों को रंगेहाथ पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से ताश की गड्डी और नगद 2,950 रुपये जप्त किए हैं।

थाना भेड़ाघाट को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम तेवर स्थित खेरमाई मंदिर के पास बिजली के खंभे के नीचे कुछ लोग ताश के पत्तों पर रुपयों की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने बताए स्थान पर दबिश दी, जहां छह व्यक्ति जुआ खेलते पकड़े गए।

पकड़े गए आरोपियों के नाम सोमनाथ डुमार निवासी चौहानी मोहल्ला गढ़ा, रोहित कोरी निवासी दुर्गावती नगर फेस-2 तिलहरी गोराबाजार, सुभाष पाटिल निवासी गंगानगर संजीवनीनगर, निखलेश महावर निवासी शुक्लानगर मदनमहल, अमन सिंह ठाकुर निवासी सुभाषनगर धनवंतरीनगर और आशीष चौधरी निवासी न्यू लाल बाबा संजीवनीनगर बताए गए हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से ताश के 52 पत्ते और 2,950 रुपये नकद जब्त करते हुए उनके खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।        

Post a Comment

Previous Post Next Post