Jabalpur News: खड़े हाइवा में जा घुसा ट्रक, चालक की मौके पर मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज गुरुवार सुबह भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के बहदन पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे खड़े हाइवा में जा घुसा। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। 

भेड़ाघाट थाना पुलिस के अनुसार, बिजौरी निवासी भूरा ठाकुर ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 7907 चलाकर मक्का लेकर मंडी जा रहा था। जैसे ही वह बहदन पुल के समीप पहुंचा, तभी सड़क किनारे खड़े हाइवा वाहन में उसका ट्रक तेज रफ्तार में जा घुसा।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक भूरा ठाकुर केबिन में बुरी तरह फंस गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद चालक काफी देर तक केबिन में फंसा रहा, उसका आधा शरीर बाहर लटका हुआ था। उसे निकालने में करीब डेढ़ से दो घंटे का समय लगा।

पुलिस और स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक चालक के साथी ने बताया कि भूरा ठाकुर बचपन से ही ट्रक चलाता था और गाड़ी चलाने में काफी निपुण था। वह किसी भी तरह का नशा नहीं करता था। वह हमेशा सावधानी से गाड़ी चलाता था, समझ नहीं आ रहा कि इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post