Breaking News: जबलपुर जिला अस्पताल में EOW का छापा, वित्तीय अनियमितता की जांच में 2009 से 2020 तक के दस्तावेज जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला अस्पताल में गुरुवार दोपहर आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम ने अचानक छापेमारी की। इस दौरान टीम ने अस्पताल के विभिन्न शाखाओं से बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किए। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई जिला अस्पताल में वर्षों से चली आ रही वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों के आधार पर की जा रही है।

कई विभागों में एक साथ पहुंची EOW टीम

जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 12:30 बजे EOW की टीम जिला अस्पताल पहुंची। टीम में जबलपुर और भोपाल मुख्यालय से आए अधिकारी शामिल थे। उन्होंने अस्पताल के लेखा विभाग, दवा आपूर्ति शाखा, स्टोर और निर्माण से जुड़े रिकॉर्ड रूम में एक साथ दस्तावेजों की जांच शुरू की।

अचानक हुई इस कार्रवाई से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कई अधिकारी और कर्मचारी रिकॉर्ड पेश करने में जुट गए।

2009 से 2020 तक के रिकॉर्ड जब्त

EOW अधिकारियों ने वर्ष 2009 से 2020 तक के वित्तीय दस्तावेज, बिल, भुगतान विवरण और स्टोर रजिस्टर अपने कब्जे में लिए हैं। शुरुआती जांच में पाया गया कि इन वर्षों के दौरान अस्पताल में कई खरीद, मरम्मत और निर्माण कार्यों में अनियमितताएं की गई थीं।

सूत्रों के अनुसार, EOW ने अस्पताल प्रशासन से पिछले कई महीनों से दस्तावेजों की मांग की थी, लेकिन बार-बार पत्र भेजे जाने के बावजूद संबंधित विभाग जानकारी देने में टालमटोल कर रहे थे।

17 बार मांगे गए दस्तावेज

EOW के एक अधिकारी ने बताया कि जांच से पहले अस्पताल प्रबंधन को कम से कम 17 बार दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन जानकारी समय पर न मिलने पर सीधी छापामारी की कार्रवाई की गई।

शिकायत में गंभीर वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप

EOW को मिली शिकायतों में आरोप लगाया गया था कि जिला अस्पताल में दवाओं की खरीद, उपकरणों के रखरखाव और निर्माण कार्यों में बिलों में हेराफेरी, ओवरपेमेंट और फर्जी टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई है। 

खबर लगातार अपडेट की जा रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post