दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के दौरान एक भाई ने अपने छोटे भाई पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में घायल युवक को विक्टोरिया अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, गोविन्दा कुशवाहा (34) निवासी सिंधी केम्प, पुलिस चौकी के पीछे हनुमानताल ने बताया कि वह मजदूरी करता है। वह अपने छोटे भाई छोटू कुशवाहा (25) के साथ जीत जांगड़े के घर पुताई का काम कर घर लौटा था। घर पर मां मायाबाई, पत्नी रोशनी और मंझला भाई रामू कुशवाहा मौजूद थे।
घर आने के बाद छोटू ने रामू से कहा कि “जहां भी पुताई का काम लो, उसे पूरा करना चाहिए।” इस बात पर दोनों भाइयों में कहासुनी हो गई। गोविन्दा ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया, लेकिन थोड़ी देर बाद रामू ने घर में स्पीकर की आवाज तेज कर दी। छोटू ने आवाज कम करने को कहा, तो रामू ने मना कर दिया। इसके बाद फिर झगड़ा बढ़ गया।
गुस्से में आकर छोटू ने रामू को दो थप्पड़ मार दिए, जिससे आगबबूला हुए रामू ने घर से चाकू निकालकर छोटू पर हमला कर दिया। चाकू छोटू के पेट में लग गया। उसे घायल अवस्था में विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
पुलिस ने मामले में धारा 109(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
