दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले के पाटन क्षेत्र में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हरिद्वार से रायपुर जा रहा एक ट्रक कोनी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि ट्रक में पंचवटी कंपनी का अचार और इलेक्ट्रॉनिक सामान लोड था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही ट्रक कोनी मोड़ के समीप पहुंचा, अचानक प्रेशर पाइप खराब होने के कारण ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक न लग पाने से वाहन अनियंत्रित होकर मोड़ के नीचे गहरी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई, ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
सूचना मिलते ही पाटन पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं, स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कोनी मोड़ पर सुरक्षा रेलिंग नहीं होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन अब तक किसी भी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
ट्रक ड्राइवर फिरोज ने बताया कि वे हरिद्वार से रायपुर जा रहा था। अचानक मोड़ के पास ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया और ट्रक पलट गया।
स्थानीय नागरिक बल्लू चक्रवर्ती ने बताया कि “यह मोड़ बहुत खतरनाक है। यहां कई हादसे हो चुके हैं। हमने कई बार प्रशासन से रेलिंग लगाने की मांग की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब तक सुरक्षा इंतजाम नहीं होंगे, ऐसे हादसे होते रहेंगे।”
पाटन पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
