Jabalpur News: अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 70 लीटर कच्ची शराब और मोटर साइकिल जप्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पनागर पुलिस ने एक आरोपी को 70 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी विपिन ताम्र्रकार ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति काले रंग की हीरो स्प्लेंडर मोटर साइकिल (क्रमांक एमपी 20 जेड क्यू 7224) में अवैध रूप से शराब परिवहन कर ग्राम छितरी के जंगल की ओर जा रहा है।

सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी और बताए गए हुलिए के अनुसार व्यक्ति को मोटर साइकिल सहित आते देखा। पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राखी लाल उर्फ लल्लू केवट (उम्र 38 वर्ष), निवासी ग्राम बिसेंधी बताया। मोटर साइकिल पर बंधी बोरियों की तलाशी लेने पर एक केन में 55 लीटर तथा एक कुप्पे में 15 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।

आरोपी ने बताया कि मोटर साइकिल उसकी मां के नाम पर खरीदी गई है तथा वह पिछले तीन-चार वर्षों से देशी शराब बनाकर बेचने का कार्य कर रहा है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 70 लीटर कच्ची शराब एवं मोटर साइकिल जप्त करते हुए उसके विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post