National News: हरियाणा IPS-ASI सुसाइड केस में नया खुलासा, AAP विधायक अमित रतन का नाम FIR में

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) नई दिल्ली। हरियाणा के रोहतक में तैनात साइबर सेल के ASI संदीप लाठर की आत्महत्या ने पूरे प्रशासनिक तंत्र को हिला दिया है। यह मामला अब राजनीति, भ्रष्टाचार और शक्ति के दुरुपयोग से गहराई तक जुड़ता जा रहा है। संदीप लाठर ने 14 अक्टूबर को खुद को गोली मार ली थी, और अपने वीडियो व सुसाइड नोट में IPS पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे।

गौरतलब है कि IPS पूरन कुमार ने भी 7 अक्टूबर को सुसाइड किया था और अपनी IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार को भेजे 8 पन्नों के सुसाइड नोट में 15 अफसरों को जिम्मेदार ठहराया था।

अब इन दोनों मौतों की कड़ी AAP विधायक अमित रतन से जुड़ती दिखाई दे रही है — जो IPS पूरन के साले हैं और पहले घूसखोरी के मामले में जेल जा चुके हैं।

FIR में विधायक का नाम क्यों आया?

संदीप लाठर की पत्नी संतोष लाठर ने FIR में लिखा है कि IPS पूरन, उनकी IAS पत्नी अमनीत और उनके साले विधायक अमित रतन का एक ग्रुप है।

यह ग्रुप अपने पद और रुतबे का दुरुपयोग कर लोगों को डराता-धमकाता था। इसी दबाव के चलते उनके पति ने आत्महत्या की।

FIR के आधार पर पुलिस ने अब DSP दिलीप सिंह की अगुवाई में SIT गठित की है, जो IAS अमनीत और विधायक अमित रतन सहित सभी आरोपियों से पूछताछ करेगी।

विधायक अमित रतन पर पहले भी घूसखोरी का मामला

AAP विधायक अमित रतन के खिलाफ फरवरी 2023 में बठिंडा की सरपंच सीमा रानी ने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि उन्होंने गांव के विकास फंड से 5 लाख रु. की रिश्वत मांगी, जो बाद में 4 लाख पर तय हुई।

विजिलेंस टीम ने 16 फरवरी 2023 को विधायक के PA रिशम गर्ग को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा था। जांच में विधायक की ऑडियो रिकॉर्डिंग और CCTV फुटेज भी सामने आए, जिसमें वे सर्किट हाउस से भागते दिखे। अमित रतन को 22 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था और तीन महीने जेल में रहने के बाद बेल मिली थी।

IAS बहन, IPS बहनोई और IPS पत्नी की धौंस से बनता नेटवर्क

स्थानीय लोगों के अनुसार, विधायक अमित रतन अपनी IAS बहन अमनीत, IPS बहनोई पूरन और IPS पत्नी का नाम लेकर प्रभाव जमाते थे। उन पर आरोप है कि वे सरकारी काम करवाने के बदले घूस मांगते और विरोध करने वालों को पद के रुतबे से डराते थे।

SIT की जांच में जुटे डिजिटल सबूत

IPS पूरन सुसाइड केस की जांच कर रही चंडीगढ़ पुलिस की SIT ने पूरन कुमार के लैपटॉप, मोबाइल और हार्ड डिस्क को CFSL लैब भेजा है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि क्या उन्होंने सुसाइड नोट किसी को ईमेल किया था या केवल प्रिंट कॉपी रखी थी।

SIT अब कॉल डिटेल्स और डिजिटल कम्युनिकेशन की भी जांच कर रही है ताकि आत्महत्या से पहले पूरन किन लोगों के संपर्क में थे, यह स्पष्ट हो सके।

CM सैनी ने परिवार से की मुलाकात

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रोहतक पहुंचकर संदीप लाठर के परिवार से मुलाकात की और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post