दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) समस्तीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को समस्तीपुर से बिहार चुनाव अभियान की शुरुआत की। मंच पर उस वक्त दिलचस्प स्थिति बनी जब अनाउंसर ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का नाम भाषण के लिए लिया, तो प्रधानमंत्री मोदी ने इशारे से संकेत किया—‘नहीं, नीतीश बोलेंगे।’ इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से भाषण दिया, जबकि चिराग को दोबारा बोलने का मौका नहीं मिला।
मोबाइल टॉर्च जलवाकर बोले PM — “इतनी रोशनी में लालटेन की क्या जरूरत?”
समस्तीपुर और बेगूसराय की सभाओं में प्रधानमंत्री मोदी ने उपस्थित भीड़ से अपने मोबाइल की फ्लैशलाइट जलवाने को कहा और मुस्कराते हुए बोले, इतनी रोशनी में भी क्या आपको लालटेन की जरूरत है?
PM ने कहा कि NDA सरकार ने इंटरनेट और मोबाइल को सस्ता बनाकर युवाओं के हाथों में नई शक्ति दी है। उन्होंने कहा इस चाय वाले ने 1 जीबी डेटा को एक कप चाय से ज्यादा महंगा नहीं होने दिया।
मंच पर ‘अंधेरे’ में बैठे प्रधानमंत्री
बेगूसराय में सभा के दौरान मंच पर लाइट की व्यवस्था ठीक नहीं थी। इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने माइक लेकर कहा लाइट वाले, स्टेज पर जल्दी लाइट दो।
प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद छठ व्रतियों को सूप भेंट किए और शारदा सिन्हा को याद किया।
मोदी के निशाने पर महागठबंधन — “अटक, लटक, झटक, पटक दल”
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा एक ओर NDA है जिसमें नीतीश जी, चिराग जी, कुशवाहा जी जैसे समझदार नेता हैं। दूसरी ओर है महागठबंधन—अटक, लटक, झटक, पटक दल।”
उन्होंने राजद और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग बिहार को फिर जंगलराज के अंधकार में धकेलना चाहते हैं।
PM बोले—“RJD ने बिहार के भविष्य पर ताले लगाए थे”
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद के शासन में हत्या, लूट, रंगदारी और अपहरण उद्योग बन गए थे। उन्होंने सिर्फ फैक्ट्रियों पर नहीं, बिहार के भविष्य पर भी ताले लगाए थे। उन्होंने कहा, “2005 में बिहार ने जंगलराज से मुक्ति पाई थी, अब दोबारा उस दौर को लौटने नहीं देना है।”
17 बार लिया ‘जंगलराज’ का नाम
समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम से जनसभा की शुरुआत करते हुए मोदी ने अपने 45 मिनट के भाषण में 17 बार ‘जंगलराज’ शब्द का प्रयोग किया। उन्होंने कहा राजद और कांग्रेस वाले आज भी वही पुराने तौर-तरीके अपनाए हुए हैं, जिन्हें बिहार ने नकार दिया है।
महिलाओं और युवाओं पर फोकस
PM ने कहा हमारी सरकार ने उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण और महिला रोजगार योजनाओं के जरिए महिलाओं का जीवन सरल बनाया है। नौजवानों के सुनहरे भविष्य के लिए NDA संकल्पित है, जबकि RJD-कांग्रेस को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है।
फिर एक बार NDA सरकार का नारा गूंजा
सभा के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी NDA सरकार। उन्होंने जनता से अपील की कि “सुशासन को अब समृद्धि में बदलना है।”
.png)