ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के लगभग 12 विमान तबाह: वायुसेना प्रमुख ए.पी. सिंह

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली (एजेंसी)। वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के लगभग 12 विमान तबाह किए गए। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई एयरबेस और हैंगरों पर हमले कर कम से कम पांच लड़ाकू विमान और एक C-130 ट्रांसपोर्ट विमान जमीन पर नष्ट किए। साथ ही, इंडियन एयरफोर्स ने सतह से हवा में मार करने वाली 300 किलोमीटर से अधिक मारक क्षमता वाली मिसाइलों से हवा में करीब छह पाकिस्तानी विमानों को मार गिराया — जिनमें पांच फाइटर जेट (F-16 या JF-17 होने की संभावना) और एक AEW&C विमान शामिल थे।

एयरचीफ मार्शल सिंह ने पाकिस्तान की तरफ से भारत के जेट गिराने के दावों को खारिज करते हुए कहा कि ये "मनोहर कहानियां" हैं और अगर उनके पास सबूत हैं तो उन्हें दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हालांकि हमारे नुकसान के दावे कर रहा है, लेकिन उसने कोई तस्वीर या ठोस प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया। Singh ने यह भी उल्लेख किया कि भारतीय हमलों में पाकिस्तान के कई हवाई अड्डों और प्रतिष्ठानों को भारी क्षति पहुंची — चार स्थानों पर रडार सिस्टम, दो कमांड और कंट्रोल सेंटर, दो रनवे, तीन हैंगर और कम से कम चार-पाँच लड़ाकू विमान जमीन पर क्षतिग्रस्त या नष्ट हुए।

यह वायुसेना प्रमुख का पाकिस्तानी नुक़सान बताने का दूसरा मौका है; इससे पहले 9 अगस्त को उन्होंने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमान गिराए गए थे। उन्होंने कहा कि इन कार्रवाईयों का उद्देश्य स्पष्ट और सीमित था और युद्ध को बिना बढ़ाए लक्ष्य साधकर खत्म किया गया। Singh ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में आतंकियों के नए अड्डे बन रहे हैं, खासकर खैबर पख्तूनख्वा में, और भारत उन ठिकानों पर नज़र बनाए हुए है।

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में याद दिलाते हुए रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत ने 7 मई को रात डेढ़ बजे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। भारतीय सेना ने उस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने का दावा किया था, जबकि पाकिस्तान के मीडिया के अनुसार हमले कोटली, बहावलपुर, मुरीदके, बाग और मुजफ्फराबाद में किए गए थे और जिनमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के कुछ ठिकाने शामिल बताए गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post