दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना हनुमानताल क्षेत्र में बुधवार को 19 वर्षीय फजल खान, निवासी रविदास नगर सूर्यकुटी, पहाड़ी, के साथ चाकू से हमला किया गया। फजल खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पेंटिंग का काम करता है और काम से घर लौट रहा था। रास्ते में उसका छोटा भाई अल्ताफ का दोस्त समीर मिला, जिसने उससे पार्टी के लिए 2 हजार रुपये मांगें।
पैसे देने से मना करने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए फजल खान पर चाकू से हमला कर उसकी वायें तरफ पसली में चोट पहुंचाई और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। थाना हनुमानताल में रिपोर्ट पर धारा 296, 119(1), 351(3) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
Tags
jabalpur