Jabalpur News: हिन्दू धर्म सेना में बड़ा बदलाव, योगेश अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, नीरज राजपूत बने नए अध्यक्ष

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हिन्दू धर्म सेना में मंगलवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला। संगठन के तत्कालीन अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके स्थान पर अब संगठन के उपाध्यक्ष नीरज राजपूत को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, योगेश अग्रवाल पिछले कुछ समय से हाई शुगर की समस्या से जूझ रहे थे, जिसके चलते उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी। इसी कारण उन्होंने संगठन की सक्रिय जिम्मेदारी छोड़ने का निर्णय लिया।

हालांकि, धर्मसेना के भीतर अचानक हुए इस बदलाव को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी सामने आ रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह कदम राजनीतिक दबाव के चलते उठाया गया है, जबकि कुछ सूत्रों का दावा है कि इसमें सीएम हाउस का हस्तक्षेप रहा है। हालांकि, इन अटकलों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

नई जिम्मेदारी संभालने वाले नीरज राजपूत लंबे समय से संगठन के साथ जुड़े हुए हैं और युवाओं में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। उनके नेतृत्व में धर्मसेना की युवा टीम धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाती रही है।

संगठन के सदस्यों का मानना है कि नीरज के नेतृत्व में धर्मसेना की गतिविधियाँ और अधिक सशक्त होंगी तथा धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में संगठन की भूमिका और मजबूत होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post